डीएलएड, बीएड बेरोजगारों के लिए अच्छी खबर, उत्तराखंड में दो हजार शिक्षकों की भर्ती होगी

1 min read

उत्तराखंड के डीएलएड (DElEd) और बीएड (BEd) बेरोजगारों के लिए अच्छी खबर है। उत्तराखंड में करीब दो हजार शिक्षकों की भर्ती होने जा रही है।

शिक्षा सचिव आर मीनाक्षी सुंदरम की ओर से इस संबंध में आदेश दिए गए हैं। बेसिक स्कूलों में रिक्त सहायक अध्यापक के पदों पर रह भर्ती होगी।

बताया जा रहा है कि शिक्षा निदेशक आरके कुमार को 20 नवंबर तक इस प्रक्रिया को पूरा करने को कहा गया है।

इसे लेकर जिला स्तर से रिक्त पदों का ब्योरा जुटाया जा रहा है। निदेशक आरके कुंवर की ओर से सारे डीईओ बेसिक को नियुक्ति प्रक्रिया शुरू करने के आदेश दे दिए गए हैं।

बताया जा रहा है कि यह नियुक्ति प्रारंभिक शिक्षा (अध्यापक) संशोधन सेवा नियमावली-2019 के तहत की जाएगी।

नियुक्ति प्रक्रिया पूरी तरह से हाईकोर्ट की नियमावली को लेकर विचाराधीन केस में आने वाले अंतिम निर्णय के अधीन होगी।

डीएलएड (DElEd) प्रशिक्षितों का चयन उनके DElEd प्रशिक्षण के  60 फ़ीसदी और टीईटी (TET) के अंकों के 40 फ़ीसदी की मेरिट बनाते हुए की जाएगी।

बीएड (BEd) टीईटी (TET) का चयन शैक्षिक, प्रशिक्षण योग्यता टीईटी के अंक और प्रशिक्षण वर्ष की सीनियरिटी के आधार पर किया जाएगा।

शिक्षा निदेशक की ओर से कहा गया है कि जिन स्कूलों में उर्दू विषय में छात्र registered नहीं हैं, वहां उर्दू शिक्षक का पद विज्ञापित न किया जाए।

उधर, उत्तराखंड के शिक्षा मंत्री (education minister) अरविंद पांडे (Arvind Pandey) के अनुसार काउंसलिंग के दौरान शैक्षिक प्रशिक्षण आदि सभी प्रमाण पत्र की गहराई से जांच की जाएगी।

आपको बता दें कि उत्तराखंड में फर्जी प्रमाण पत्रों के आधार पर शिक्षक भर्ती का घोटाला सामने आ चुका है। इसलिए राज्य में भर्ती के दौरान विशेष सावधानी बरती जा रही है।

जो शिक्षक पहले ही भर्ती हो चुके हैं, उनके प्रमाण पत्रों की जांच चल रही है, जिसका शिक्षकों की ओर से विरोध भी किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *