दिल्ली के डिप्टी सीएम सिसोदिया ने दिखाई यूपी के स्कूल की तस्वीर, जहां बंधी थी…

1 min read

दिल्ली के उप मुख्यमंत्री (deputy cm Delhi)  मनीष सिसोदिया (Manish sisodiya) ने यूपी के स्कूलों की तस्वीर दिखाई। यहां परिसर में गाय बंधी थी।

तस्वीरें गाजियाबाद की है। अपने फेसबुक (Facebook) एकाउंट https://www.facebook.com/530767340283701/posts/4323298934363837/ के माध्यम से मनीष सिसोदिया (Manish sisodiya) ने इन तस्वीरों को गाजियाबाद के एक सरकारी स्कूल की तस्वीरें बताते हुए शिक्षा का हाल दिखाया।

Deputy cm Delhi मनीष सिसोदिया ने दिखाया यूपी के स्कूल का हाल
Deputy cm Delhi मनीष सिसोदिया ने दिखाया यूपी के स्कूल का हाल

दिल्ली के उप मुख्यमंत्री (deputy cm Delhi) ने लिखा कि इन तस्वीरों से पता चल जाएगा कि योगी आदित्यनाथ सरकार में यूपी के लोगों के लिए 4 साल में क्या  काम हुआ है।

Deputy cm Delhi मनीष सिसोदिया ने दिखाया यूपी के स्कूल का हाल
Deputy cm Delhi मनीष सिसोदिया ने दिखाया यूपी के स्कूल का हाल

आपको बता दें कि इससे पहले भी मनीष सिसोदिया उत्तर प्रदेश (UP) की योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) सरकार पर शिक्षा को लेकर हमलावर हो चुके हैं।

उन्होंने यूपी के मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह (Siddharth nath singh) को इस मामले में खुली बहस की चुनौती दी थी।

लेकिन मंत्री बहस को नहीं पहुंचे थे। वही यूपी के शिक्षा मंत्री ने भी मनीष सिसोदिया को ललकारा था कि यूपी में शिक्षा के हालात बहुत बेहतर हैं।

यह भी पढ़ें-

दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और यूपी के मंत्री शिक्षा के माडल पर आमने-सामने, सिसोदिया की गाड़ी रोकी

जिस पर मनीष सिसोदिया ने कहा था कि वह यूपी के वे स्कूल देखना चाहेंगे और जरूरत पड़ी तो दिल्ली में भी उनका आईडिया लागू करना चाहेंगे।

इसके बाद मनीष सिसोदिया ने उत्तराखंड (uttarakhand) के मंत्री मदन कौशिक (Madan kaushik) को भी बहस की चुनौती दी।

आपको बता दें कि आम आदमी पार्टी यानी (AAP)  शिक्षा को बड़े मुद्दे के तौर पर उठा रही है। उसने इस मुद्दे पर दिल्ली का चुनाव जीता है।

और अब उसकी इस मुद्दे के जरिए यूपी (UP) और उत्तराखंड (uttarakhand) में पांव पसारने की तैयारी है।

उत्तराखंड में तो चुनाव को देखते हुए उसने तैयारी भी शुरू कर दी है। उसके विधायक भगवंत मान (bhagwant man) किसानों के मसलों पर दिसंबर, 2020 के आखिर में उत्तराखंड में रैलियों और जनसभाओं को संबोधित कर चुके हैं।

देखना यह होगा दोनों राज्यों में आम आदमी पार्टी (Aap Aadmi Party) की इस कवायद का क्या हल निकलता है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *