केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक 7 जनवरी को बताएंगे कब होगा जेईई एडवांस

1 min read

केंद्रीय शिक्षा मंत्री (education minister) डाॅ रमेश पोखरियाल निशंक 7 जनवरी को शाम 6 बजे जेईई एडवांस (JEE advance) की तिथि की घोषणा करेंगे।

Education minister निशंक की ओर से इंस्टाग्राम पर दी गई जानकारी
Education minister निशंक की ओर से इंस्टाग्राम पर दी गई जानकारी

इसके साथ ही वह इसी दिन भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान यानी आईआईटी (IIT) में प्रवेश का क्राइटेरिया (criteria) भी बताएंगे।

इस बात की जानकारी खुद केंद्रीय शिक्षा मंत्री (education minister) निशंक ने अपने इंस्टाग्राम (Instagram) account https://www.instagram.com/p/CJnRsX3B1K2/?igshid=se5uunnhjty7 के माध्यम से दी है।

उन्होंने साथ बने रहने को कहा है। निशंक (nishank) के सोशल मीडिया पर इस संबंध में जानकारी देने के बाद छात्रों ने उनसे सवालों की झड़ी लगा दी।

कोई पूछ रहा था कि  neet 2021 कब है तो किसी कोई diploma holders को भी criteria में लाए जाने की बात रहा था।

किसी ने उनसे यह पूछ लिया कि अब पढ़कर कितने अंक आ सकते हैं। सभी ने अपनी अपनी जिज्ञासाओं को खुलकर उनके सामने रखा।

यह भी पढ़ें

https://khaskhabar24.com/wp-admin/post.php?post=3685&action=edit

आपको बता दें कि इससे पहले भी केंद्रीय शिक्षा मंत्री निशंक सीबीएसई परीक्षा की तिथि बताने के लिए सोशल मीडिया (social media) के इस मंच का इस्तेमाल कर चुके हैं।

आपको बता दें कि जब से कोरोना (corona) संक्रमण हुआ है और लाकडाउन (lockdown) लगाया गया है, तबसे स्कूल-कॉलेज (school-college) आदि ज्यादातर राज्यों में बंद हैं।

कहीं इनको खोला भी गया है तो कई प्रतिबंधों के साथ। ऐसे में छात्रों को ऑनलाइन (online) पढ़ाई कराई जा रही है।

जहां कुछ अभिभावक और छात्र कॉलेज खोलने के पक्षधर हैं तो वहीं ज्यादातर लोग कोरोना संक्रमण की आशंका को देखते हुए इन्हें खोले जाने का विरोध कर रहे हैं।

ऐसे में छात्रों की परीक्षाओं पर भी संकट बना हुआ था। अब धीरे-धीरे शिक्षा व्यवस्था को पटरी पर लाने की कोशिश की जा रही है।

केंद्र सरकार की ओर से विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के आयोजन की भी कोशिश की जा रही है। ऐसा छात्र-छात्राओं के भविष्य को देखते हुए किया जा रहा है।

कोशिश की जा रही है सोशल डिस्टेंसिंग रखते हुए सावधानी के साथ इस पूरे कार्य को अंजाम दिया जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *