हार्दिक पांड्या का अब बल्ला बोल रहा, 18 की उम्र तक स्पिन गेंदबाजी करते थे
1 min read
हार्दिक पांड्या (hardik pandya) की शानदार बल्लेबाजी का क्रम जारी है। क्या आप जानते हैं कि 18 की उम्र तक हार्दिक केवल स्पिन गेंदबाजी किया करते थे।
जी हां, इस बात का खुलासा खुद हार्दिक पांड्या (hardik pandya) के पिता ने एक बार किया था। इसके बाद वडोदरा में उनके कोच सनत कुमार ने उन्हें तेज गेंदबाजी की सलाह दी।
लेकिन इसके बाद हार्दिक ने बतौर आलराउंडर ग्रो किया। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में उनका शानदार स्ट्राइक रेट खुद अपनी कहानी कहता है।
लेकिन बात केवल टी-20 फार्मेट तक सीमित नहीं। उन्होंने आस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले और तीसरे वनडे में शानदार बल्लेबाजी की।
आस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टी-20 में भी उन्होंने शानदार बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया की जीत पक्की कर दी। जीत के साथ ही भारत ने टी-20 सीरीज में 2-0 से अजेय बढ़त हासिल कर ली।
क्रिकेट विशेषज्ञ भी अब हार्दिक की बल्लेबाजी का लोहा मानने लगे हैं। हार्दिक में बड़े शाट्स लगाने की जबरदस्त क्षमता है और वह लगातार इंप्रूव कर रहे हैं।
उन्होंने अपने एटीट्यूड से क्रिकेट के दोनों फार्मेट में अपने रंग बिखेरे हैं। हर कोई हार्दिक की इस आलराउंड परफार्मेंस का दीवाना है।
हार्दिक के आस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टी-20 में शानदार प्रदर्शन के बाद उनके भाई कुणाल पांड्या ने भी बधाई देते हुए उनकी तारीफ में पुल बांधे हैं। उन्हें मैजिकल बताया है।