सूर्य कुमार यादव, ईशान किशन पर रहेगी नजर, क्या भारत बना सकेगा 165 रन

1 min read

India-england t20 सीरीज के दूसरे मैच में इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 164 रन बनाए हैं। भारत को जीत के लिए 165 रन बनाने हैं।

सूर्य कुमार यादव (Surya Kumar yadav) और ईशान किशन पर सबकी नजर लगी हुई है। केएल राहुल आउट होकर पवेलियन लौट चुके हैं। वहीं, ईशान किशन (ishan kishan) ने चौके के साथ अपनी पारी की शुरुआत की।

आपको बता दें कि रविवार 14 मार्च, 2021 को india-england t20 क्रिकेट सीरीज का दूसरा मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम (Narendra modi stadium) में खेला जा रहा है।

यह पांच मैचों की सीरीज है।  आपको बता दें कि इंग्लैंड के खिलाफ इस दूसरे t20 मैच मैं भारत में तब्दीलियां की हैं।

भारत के दूसरे t20 मैच में सूर्यकुमार यादव और इशान किशन को जगह दी गई है।

सूर्यकुमार यादव को अक्षर पटेल (aksar Patel) की जगह शामिल किया गया है, जबकि ईशान किशन को शिखर धवन (shikhar dhawan) के स्थान पर प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया है

सूर्यकुमार यादव की अगर बात करें तो उनका प्रदर्शन आईपीएल (IPL) में बहुत शानदार रहा है।

वह मुंबई इंडियंस की तरफ से खेल रहे थे। उनके शानदार प्रदर्शन को देखते हुए ही उनसे भारतीय क्रिकेट प्रशंसकों ने ढेरों उम्मीद लगाई हुई हैं।

वही ईशान किशन आईपीएल में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले प्लेयर रहे हैं। ऐसे में उनसे भी बेहतरीन प्रदर्शन की उम्मीद की जा रही है।

देखना यह है कि क्या इशान किशन और सूर्य कुमार यादव अपना आईपीएल वाला प्रदर्शन नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भी जारी रख पाएंगे या नहीं।

फिलहाल ईशान किशन के साथ टीम कप्तान विराट कोहली (Virat kohli) क्रीज पर हैं। जो इस मैच में अपने 3000 टी20 रन पूरे कर सकते हैं। फिलहाल इस मैच से पहले तक उनके 2928 रन थे।

यह भी पढ़ें-

https://khaskhabar24.com/surya-kumar-yadav-selected-for-t-20-against-england-but-will-it-normalise-his-relations-with-kohli/

विराट कोहली इस लैंडमार्क को हासिल करने की कोशिश अवश्य करते दिखेंगे। देखते हैं मैच का नतीजा क्या निकलता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *