आमिर खान स्टेट टेनिस चैंपियन थे और मां बाप उन्हें डाक्टर/इंजीनियर बनाना चाहते थे, लेकिन…

1 min read

बालीवुड actor आमिर खान (amir Khan) 14 मार्च 2021 को 55 साल के हो गए। वे एक वक्त स्टेट टेनिस चैंपियन थे और मां बाप उन्हें डॉक्टर/इंजीनियर बनाना चाहते थे।

यह अलग बात है कि आमिर ने अपने एक दोस्त के साथ एक  डॉक्यूमेंट्री (documentary) बनाकर अपने इरादे साफ कर दिए।

बांबे स्काटिश स्कूल और नरसी मोंजी से पढ़ाई पूरी करने के बाद उन्होंने बजाए कालेज जाकर उच्च शिक्षा ग्रहण करने के अपने चाचा के असिस्टेंट डायरेक्टर (assistant director) बन गए।

आपको बता दें कि  आमिर खान (amir Khan) की पहली पिक्चर होली (Holi) थी। जिसमें उन्हें कोई खास नोटिस नहीं किया गया।

लेकिन उसके बाद आई उनकी होम प्रोडक्शन (home production) की फिल्म कयामत से कयामत तक (qayamat se qayamat Tak) ने उन्हें युवाओं का चहेता बना दिया।

उसके बाद उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा। उनकी फिल्मों ने  70mm के पर्दे पर जबरदस्त धूम मचाई। जो जीता वही सिकंदर, दिल, इश्क, अंदाज़ अपना अपना,  लगान, गजनी, 3 इडियट, दंगल हो या पीके।

हर फिल्म में उनका अलग-अलग रंग देखने को मिल रहा है। एक्शन, कॉमेडी जैसे तमाम जोनर में उन्होंने लाजवाब अभिनय किया।

हर भूमिका में अलग रंग बिखेरे। किरदार की जरूरत के अनुसार उन्होंने अपनी बाडी (body) को जबरदस्त मेहनत करके चेंज किया।

ठग्स आफ हिंदोस्तान (thugs of Hindustan) के बाद से वे फिल्मी पर्दे पर नहीं दिखे हैं। अब उनकी करीना कपूर (Kareena Kapoor) के साथ अद्वैत चंदन की फिल्म लाल सिंह चड्ढा (Lal Singh chaddha) आने वाली है।

यह भी पढ़ें-

https://khaskhabar24.com/tarini-will-be-the-debutant-film-of-arushi-nishank/

आमिर ने सत्यमेव जयते (satyamev jayate) समेत कुछ टीवी शो भी होस्ट (host) किए हैं। उन्हें पद्मश्री और पद्मभूषण मिल चुका है।

आपको बता दें कि आमिर खान ने दो शादी की हैं। पहली पत्नी रीना से उनका तलाक 16 साल बाद हुआ। बाद में उन्होंने किरन राव (Kiran Rao) से शादी की। उनके तीन बच्चे, जुनैद (Junaid), इरा (ira) और आजाद (Azad) हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *