आईएसबीटी से राजपुर के लिए देहरादून में पहली इलेक्ट्रिक बस शुरू, सफर थोड़ा महंगा

1 min read

उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में पहली इलेक्ट्रिक बस (first electric bus) का संचालन शुरू हो गया है। यह बस आईएसबीटी से राजपुर (ISBT-Rajpur) के बीच चलेगी।

इसके साथ ही स्मार्ट बस (smart bus) में सफर का आपका इंतजार खत्म हो गया।

लेकिन आपको यह जानकारी भी दे दें कि राजधानी देहरादून में ई-बसों से सवारी, सामान्य सिटी बसों (city buses) के मुकाबले थोड़ी सी महंगी पड़ेगी।

राज्य परिवहन प्राधिकरण state (transport authority) यानी एसटीए (STA) ने राजधानी में ई-बसों (e-buses) के लिए किराये की दरें भी तय कर दी हैं।

इसके तहत इलेक्ट्रिक बसों में सफर के लिए न्यूनतम किराया (minimum fare) 10 रुपये रखा गया है। आपको बता दें कि जबकि सिटी बसों का न्यूनतम किराया केवल सात रुपये है।

यह भी पढ़ें

https://khaskhabar24.com/veerbhadra-mahadev-mandir-where-lord-shiva-created-veerbhadra/

देहरादून स्मार्ट सिटी (dehradun smart city) के सीईओ (CEO) डॉ आशीष कुमार श्रीवास्तव (Dr Ashish Kumar srivastava) ने बताया कि पहली स्मार्ट बस आईएसबीटी से राजपुर ISBT-(Rajpur) के बीच चलाई जा रही है।

ISBT-RAJPUR के अलावा देहरादून के अन्य रूटों पर भी इलेक्ट्रिक बसें जल्द चलाई जाएंगी।
ISBT-RAJPUR के अलावा देहरादून के अन्य रूटों पर भी इलेक्ट्रिक बसें जल्द चलाई जाएंगी।

डा श्रीवास्तव के अनुसार जैसे ही अन्य बसें पहुंचेंगी, उन्हें राजधानी देहरादून के अन्य रूटों पर चलाया जाएगा।

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने किया शुभारंभ

देहरादून की पहली इलेक्ट्रिक बस के संचालन का उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया।

इन लोगों ने की शुभारंभ के दौरान शिरकत

देहरादून नगर निगम के मेयर सुनील उनियाल गामा, सांसद माला राज्य लक्ष्मी शाह, विनोद चमोली आदि।

देहरादून में विभिन्न रूटों पर यह रहेंगी किराया दरें

अब आपको बताते हैं कि राजधानी के विभिन्न रूटों पर किराए की दरें क्या रहेंगी-

रूट – आईएसबीटी-रेलवे स्टेशन-घंटाघर-जाखन-राजपुर

___________________

आईएसबीटी से राजपुर – 30 रुपये
आईएसबीटी से घंटाघर– 15 रुपये
घंटाघर से राजपुर – 20 रुपये

रूट – आईएसबीटी-रेलवे स्टेशन-घंटाघर-आईटी पार्क-सहस्त्रधारा

___________________

आईएसबीटी से सहस्त्रधारा – 40 रुपये
घंटाघर से सहस्त्रधारा – 30 रुपये

रूट- सेलाकुईं-सुद्धोवाला-प्रेमनगर-घंटाघर रायपुर

__________________

सेलाकुईं से रायपुर – 50 रुपये
घंटाघर से रायपुर – 20 रुपये
सेलाकुईं से घंटाघर – 40 रुपये

रूट- आईएसबीटी-घंटाघर-सेलाकुईं

___________________

आईएसबीटी से घंटाघर – 15 रुपये
घंटाघर से सेलाकुईं– 40 रुपये

रूट- आईएसबीटी-घंटाघर-रायपुर

___________________

आईएसबीटी से घंटाघर – 15 रुपये
घंटाघर से रायपुर – 20 रुपये

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *