जेनेट येलन का नाम सुना है? अमेरिका के 231 साल के इतिहास में पहली महिला वित्त मंत्री

1 min read

अमेरिका‍ के 231 साल के इतिहास में पहली बार एक महिला वित्त मंत्री बनीं हैं। राष्ट्रपति जो बाइडन प्रशासन में 74 वर्षीय जेनेट येलन (janet yellen) यह कार्यभार संभालेंगी।

जेनेट येलन (janet yellen) के नाम पर अमेरिकी सीनेट ने मुहर लगा दी है। आपको हमने बताया कि अमेरिका के 231 वर्षों के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है।

येलन कब शपथ लेंगी, इस संबंध में अभी तक व्हाइट हाउस (white house) की ओर से कोई खुलासा नहीं किया गया है।

आपको बता दें कि 74 वर्षीय जेनेट येलन ने आज से करीब सात साल पहले यानी वर्ष 2014 में फेडरल रिजर्व के अध्‍यक्ष का पद संभाला था।

Janet yellen अमेरिका में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए। (फाइल फोटो)
Janet yellen अमेरिका में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए। (फाइल फोटो)

वे इस पद पर आसीन होने वाली भी पहली महिला थीं। रिपब्लिकन सीनेटर चक ग्रासले ने twitter पर लिखा- मुझे उम्‍मीद है कि हम सब अमेरिका की द्व‍िदलीय प्रणाली का सम्‍मान करते हुए कर और राजकोषीय नीति पर मिलकर काम कर सकते हैं।

कई रिपब्लिकन (republican) की ओर से उनके साथ मिलकर काम करने का वादा भी किया गया है।

यह भी पढ़ें

https://khaskhabar24.com/arya-rajendran-a-college-student-will-be-the-youngest-mayor-of-tiruvananthpuran/

उधर, जर्मन वित्त मंत्री ओलाफ स्कोल्ज ने जेनेट येलन को शुभकामनाएं दी हैं। स्‍कोल्‍ज ने डिजिटल कराधान (digital taxation) पर एक अंतरराष्ट्रीय समझौते तक पहुंचने में progress की उम्मीद जताई।

दोस्तों, आपको बता दें कि जेनेट येलेन का जन्म 1946 में हुआ था। उन्होंने 1962 में स्कूली शिक्षा पूरी की।

इसके पश्चात उन्होंने सन् 1967 में डिग्री हासिल की। सन् 1971 में उन्होंने पीएचडी (phd) पूरी की। आपको यह जानकर आश्चर्य होगा कि पीएचडी के अपने बैच में वे अकेली महिला थीं।

जबकि उनके बैच में करीब दो दर्जन अन्य लोग भी थे, जो पुरुष थे। पहले वे फिलासफी (phillosophy) की छात्रा थीं।

इसके बाद उन्होंने इकोनॉमिक्स (economics) को अपनाया उन्होंने असिस्टेंट प्रोफेसर (assistant professor) के तौर पर कुछ समय हार्वर्ड यूनिवर्सिटी (Harvard University) में भी पढ़ाया।

अंतर्राष्ट्रीय वित्त (international finance) पर उनकी विशेषज्ञता है। खास तौर पर कोविड-19 के बाद उभरे परिदृश्य पर उनकी नजर है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *