जौलीग्रांट से जयपुर के लिए फ्लाइट शुरू, दिल्ली और पंतनगर सेवा 16 से

1 min read

जौलीग्रांट से जयपुर (jollygrant to Jaipur) हवाई सेवा शुरू हो चुकी है। वहीं, दिल्ली से देहरादून और दून से पंतनगर के लिए विमान सेवा 16 फरवरी से शुरू होगी।

आपको बता दें कि कोरोना (corona) संक्रमण की वजह से जौली ग्रांट एयरपोर्ट (jollygrant airport) पर फ्लाइटों (flights) का आवागमन बंद हो गया था

एयरपोर्ट डायरेक्टर (airport director) डीके गौतम के अनुसार अब 16 फरवरी से हर दिन यह विमान सेवा (flight service) चालू रहेगी।

एलायंस एयर का 72 सीटर एटीआर विमान दिल्ली से सुबह 9:50 पर उड़ान भरेगा और 10:55 पर देहरादून पहुंचेगा।

इसके बाद देहरादून (dehradun) में यात्रियों को उतारने के बाद 11:45 पर यह विमान पंतनगर (pantnagar)  के लिए उड़ान भर देगा।

यह विमान 12:30 पर पंतनगर पहुंचेगा। इसके बाद यही विमान यहां से उड़ान भरकर 1:50 पर देहरादून पहुंचेगा।

और यहां से 2:20 पर देश की राजधानी (capital of india) दिल्ली (Delhi) के लिए उड़ान भरेगा। यह सेवा (service) हर दिन जारी रहेगी।

यह भी पढ़ें

https://khaskhabar24.com/mughal-garden-opens-for-public-can-be-traveled-till-21st-march/

इसके अलावा 10 फरवरी से स्पाइसजेट (SpiceJet) ने सप्ताह में 4 दिन के लिए जयपुर से देहरादून (Jaipur to dehradun) के लिए सीधी सेवा शुरू कर दी है।

इससे बड़ी संख्या में स्थानीय यात्रियों को लाभ पहुंचेगा। आपको बता दें कि यह सेवा सोमवार, बुधवार शुक्रवार और रविवार को जारी रहेगी।

आपको यह भी बता दें कि इससे पूर्व 10 फरवरी, 2021 को जौलीग्रांट से जयपुर (jollygrant to Jaipur) सेेवा शुरू हो चुकी है।

दिल्ली से देहरादून के बीच हवाई सेवा (flighing service) का हवाई ग्राहकों को बहुत लाभ मिल रहा है। इस सेवा का रिस्पांस (response) बहुत बेहतर है।

उधर, पंतनगर (pantnagar) के लिए हवाई सेवा शुरू होने से उत्तराखंड की राजधानी (capital of uttarakhand) देहरादून का सीधे जुड़ाव कुमाऊं (kumaon) से हो गया है।

इससे उत्तराखंड राज्य में आने वाले पर्यटकों (tourists) के लिए भी दूरस्थ क्षेत्रों में पहुंचना सुविधाजनक बताया जा रहा है।

माना यह जा रहा है कि इससे राज्य में पर्यटन (tourism) को विशेष रूप से बढ़ावा मिलेगा।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *