जेपी नड्डा भी हुए कोरोना के शिकार, कुछ दिन पहले उत्तराखंड आए थे

1 min read

भाजपा (BJP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) भी कोरोना संक्रमित हो गए हैं। रविवार को उनकी कोरोना पॉजिटिव आई है।

इस बात की जानकारी जेपी नड्डा (JP Nadda) ने खुद tweet करके दी। उन्होंने कहा, ‘कोरोना के शुरुआती लक्षण दिखने पर मैंने टेस्ट करवाया है।

मेरी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मेरी तबीयत ठीक है। मैं डाक्टरों की सलाह पर होम आइसोलेशन में सभी दिशा- निर्देशो का पालन कर रहा हूं।

मेरा अनुरोध है, जो भी लोग पिछले कुछ दिनों में संपर्क में मेरे संपर्क में आए हैं, वह कृपया स्वयं को आइसोलेट कर अपनी जांच करवा लें।’
आपको बता दें कि जेपी नड्डा हाल ही में पश्चिम बंगाल के दौरे पर गए थे। कल यानी शनिवार को जेपी नड्डा को अपने गले में कुछ खराश महसूस हुई।

ऐसे में उन्होंने कोरोना का टेस्ट कराया और रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। फिलहाल वे होम आइशोलेशन में हैं।

मिली जानकारी के अनुसार जेपी नड्डा तीन दिन के महाराष्ट्र दौरे पर जाने वाले थे, लेकिन कोरोना के चलते यह तकरीबन रद्द है।

उधर, पश्चिम बंगाल (west bangal) की मुख्यमंत्री (cm) ममता बनर्जी (Mamta banerji) ने जेपी नड्डा के जल्द स्वस्थ होने की कामना की है।

उन्होंने भी tweet कर  कहा, ‘भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के कोरोना पॉजिटिव होने के संबंध में जानकारी मिली है। कामना है कि वे जल्द  स्वस्थ हों। ऐसे समय में मेरी प्रार्थनाएं उनके और उनके परिवार के साथ हैं।

आपको बता दें कि कुछ समय पहले भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा उत्तराखंड के दौरे पर भी आए थे।

यहां पर उन्होंने कई बैठकों में हिस्सा लिया था। जिसके बाद वह पश्चिम बंगाल के दौरे पर चले गए थे।

उत्तराखंड भ्रमण के दौरान जेपी नड्डा के साथ बैठकों में हिस्सा लेने वालीं उत्तराखंड की महिला कल्याण एवं बाल विकास मंत्री रेखा आर्य भी एक दिन पहले ही कोरोना संक्रमण के शिकार हुई हैं।उन्होंने भी इस संबंध में जानकारी सोशल मीडिया के जरिए लोगों से साझा की थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *