कोहली ने आईपीएल में खड़ा किया रनों का ‘विराट’ शिखर, पहले छह हजारी बने
1 min readविराट कोहली (Virat kohli) का नाम आईपीएल (IPL) के इतिहास में दर्ज हो गया। वे 6000 रन पूरे करने वाले लीग के पहले क्रिकेटर बन गए हैं।
वर्तमान में भारतीय टीम (Indian team) के t20 टेस्ट और वनडे जैसे सभी फॉर्मेट में कैप्टन विराट कोहली (Captain Virat kohli) की परफॉर्मेंस (performance) आईपीएल में भी इस सीजन में धांसू चल रही है।
आपको बता दें कि विराट कोहली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (Royal challengers Bengaluru) यानी आरसीबी (RCB) की टीम के कप्तान हैं।
इस सीजन में आरसीबी ने अब तक चार मैच खेले हैं और चारों में लाजवाब प्रदर्शन करते हुए आरसीबी ने अब तक सभी मैच जीते हैं।
इस तरह अब उसके 8 पॉइंट हो चुके हैं। और पॉइंट टेबल (point table) में यह टीम सबसे ऊपर भी चल रही है।
इस दफा टीम नए जोश में भी नजर आ रही है। और विराट कोहली फ्रंट फुट से टीम के खिलाड़ियों को लीड कर रहे हैं।
वह करीब करीब हर मैच में अपने बल्ले से बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं। 22 अप्रैल को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ खेले गए मैच में भी उन्होंने अर्ध शतक पूरा किया।
राजस्थान रायल्स (Rajasthan Royals) के खिलाफ आरसीबी ने बिना कोई विकेट खोए 178 रन का लक्ष्य हासिल कर लिया।
विराट कोहली ने टीम के कप्तान की भूमिका का निर्वाह करते हुए अपने साथ खेल रहे देवदत्त पड़ीकल (devdutt paddikal) को भी अपनी पहली सेंचुरी पूरी करने का पूरा मौका दिया।
वह बार-बार पड़ीकल को स्ट्राइक देते रहे ताकि वह जरूरी रन बना सकें। आपको यह भी ज्ञात होगा कि आरसीबी की टीम अभी तक आईपीएल का कोई भी खिताब नहीं जीत पाई है।
यह भी पढ़ें
https://khaskhabar24.com/akshay-kumar-and-ranveer-singh-beaten-in-brand-value-by-virat-kohli/
लेकिन इस बार आरसीबी का शुरू से ही जो प्रदर्शन है, अगर उस पर भरोसा करें तो लगता है कि इस बार आरसीबी लंबी रेस का घोड़ा साबित होगी।
और बहुत संभव है कि इस बार वह आईपीएल का खिताब भी अपने नाम कर ले। कम से कम आरसीबी के प्रशंसक तो यही चाहते हैं। वह इस बार कोई मायूसी नहीं झेलना चाहते।