ओमी वैद्य यानी चतुर को इस फिल्म का डायलॉग बोलकर मिला 3idiots फिल्म का किरदार

1 min read

ओमी वैद्य (Omi vaidya) को 3idiots फिल्म में चतुर रामालिंगम के रोल ने मशहूर कर दिया। आप जानते हैं किस फिल्म के डायलॉग से उन्हें यह रोल मिला?

हम आपको बताते हैं। ओमी वैद्य (Omi vaidya) को लगे रहो मुन्ना भाई का डायलॉग बोलकर 3 ईडियट्स फिल्म में रोल मिला था।

Omi vaidya (फाइल फोटो)
Omi vaidya (फाइल फोटो)।

वे मुंबई में किसी असाइनमेंट पर कुछ दिन के लिए आए थे तो उन्होंने इस फिल्म के लिए चल रहे आडिशन (audition) में हिस्सा लिया।

पहले राउंड में खरा उतरने के बाद उन्हें दूसरे राउंड में लगे रहो मुन्ना भाई का डायलॉग बोलने को कहा गया। उन्होंने समझ में कुछ आए बगैर उसे एक निबंध की तरह पढ़ दिया।

फिल्म निर्देशक राजू हिरानी को उनका यह अंदाज पसंद आया। उन्होंने ओमी से कहा कि न तो  उन्हें हिंदी पढ़ने की जरूरत है और ना ही हिंदी सीखने की। उन्हें रोल के मुताबिक केवल अपना वजन बढ़ाने की आवश्यकता है।

बाद में उन्हें दिन एक इंटरव्यू (interview) में बताया कि वह फिल्म से पहले मीडिया में अपनी भूमिका को लेकर साक्षात्कार देना चाहते थे।

लेकिन उन्हें मना कर दिया गया। इसके बाद जब फिल्म के प्रीमियर शो का दिन था तो उन्हें इसकी जरूरत ही नहीं पड़ी, क्योंकि सारे लोगों ने उन्हें इस तरह घेर लिया कि वह हाल से बाहर भी नहीं निकल पाए।

उन्होंने देश आफिस समेत कई फिल्मों में काम किया। प्रोडक्शन, एडिटिंग सहित फिल्म क्राफ्ट से जुड़े कई क्षेत्रों में उन्हें महारत हासिल है।

आपको बता दें कि उनका जन्म 1982 में कैलिफोर्निया (California) में हुआ और उन्होंने अपनी शिक्षा एक्टिंग समेत न्यूयॉर्क (newYork) से हासिल की। वे हालीवुड (Hollywood) की भी कई फिल्मों में नजर आए हैं।

ओमी वैद्य ने अपनी एक्टिंग से किरदारों में जान फूंक दी, लेकिन हिंदी फिल्मों की बात करें तो शोहरत उन्हें चतुर यानी साइलेंसर (silencer) के ही रोल ने दी। इसी 10 जनवरी को उन्होंने उम्र के 38 साल पूरे किए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *