रजनीकांत अस्पताल में भर्ती, हैदराबाद में शूटिंग के दौरान सेट पर सात संक्रमित पाए गए

1 min read

दक्षिण के सुपरस्टार रजनीकांत (rajnikant) को हैदराबाद के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एक फिल्म की शूटिंग के दौरान सात लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं।

हालांकि, रजनीकांत की कोरोना (corona) रिपोर्ट नेगेटिव है। हैदराबाद (Hyderabad) में चल रही फिल्म की शूटिंग रोक दी गई है।

आपको बता दें कि रजनीकांत (rajnikant) 14 दिसंबर, 2020 से ही ‘अन्नाथे’ फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं। 70 साल के रजनीकांत का भी कोविड टेस्ट करवाया गया, जो नेगेटिव निकला है।

आपको बता दें कि कोरोना वायरस अभी तक बॉलीवुड की कई हस्तियों को अपना शिकार बना चुका है।

मंगलवार को ही बॉलीवुड और दक्षिण भारत में बेहद मकबूल अभिनेत्री रकुल प्रीत सिंह (Rakulpreet Singh) भी इस महामारी का शिकार हो गईं थीं।

उन्होंने इस बात की जानकारी खुद सोशल मीडिया के जरिए दी थी। उन्होंने अपने official Twitter account से इस बात की जानकारी दी थी। अपने संपर्क में आने वाले सभी लोगों से टेस्ट कराने की अपील की है।

आपको बता दें कि इससे पूर्व फिल्म अभिनेता सनी देओल (sunny deol), अपने जमाने की मशहूर अभिनेत्री नीतू सिंह कपूर (neetu Singh Kapoor), सुपर स्टार अमिताभ बच्चन (Amitabh bacchan), उनके पुत्र अभिषेक बच्चन (Abhishek bacchan) पर भी कोरोना ने हमला किया था। वह इसके पंजे से सकुशल बाहर निकल आए हैं।

बात रजनीकांत की करें तो दक्षिण में उनके फैंस जबरदस्त संख्या में हैं। यहां तक कि उनका मंदिर तक बनाया गया है।

अब शूटिंग के सेट पर सात लोगों के संक्रमित होने के बाद लोग रजनीकांत की सेहत को लेकर चिंता जता रहे हैं।

अब शूटिंग रुकने के बाद लोग रजनीकांत को पूरा ध्यान अपनी सेहत पर देने को कह रहे हैं। रजनीकांत यूं भी अपनी सेहत के प्रति खासे सजग हैं। वे बेहद सादगी से रहने में यकीन रखते हैं। उनका व्यवहार भी बेहद सौम्य माना जाता है। आपको बता दें कि एक्टर बनने से पहले वे एक बस कंडक्टर थे। उनका वास्तविक नाम शिवाजी राव गायकवाड़ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *