उत्तराखंड में अब कोरोना का आरटीपीसीआर और रैपिड एंटीजन टेस्ट सस्ती दरों पर होगा

1 min read

उत्तराखंड में रहने वालों के लिए एक अच्छी खबर है। प्रदेश सरकार ने आरटीपीसीआर (RT-PCR) और रैपिड एंटीजन टेस्ट (rapid antigen test) की दरें घटा दी हैं।  राज्य के स्वास्थ्य सचिव health (secretory) अमित नेगी (Amit negi) के अनुसार कोरोना टेस्ट (corona test) की यह कम की गई दरें तत्काल प्रभाव से लागू होंगी।

अब निजी लैब में ही सैंपल लिए जाने पर आरटीपीसीआर (RT-PCR) जांच ₹500 में होंगी। जबकि अगर किसी अस्पताल से सैंपल भेजा जाएगा तो जांच ₹400 में कर दी जाएगी।

अभी तक यह दरें क्रमशः ₹900 और ₹850 थीं। अब आपको रैपिड एंटीजन टेस्ट की नई दरों के बारे में बता देते हैं।

अभी तक यह जांच ₹719 में की जा रही थी, वह जांच अब ₹427 में की जाएगी। आपको बता दें कि उत्तराखंड राज्य में कोरोना के नए मरीजों की संख्या में कमी आई है, जो कि एक अच्छा संकेत है।

अब सरकार ने कोरोना वैक्सीनेशन भी शुरू कर दिया है। पहले चरण में सभी फ्रंटलाइन हेल्थ वर्करों का वैक्सीनेशन किया जाना है।

यह भी पढ़ें

https://khaskhabar24.com/eggplant-is-full-of-merits-it-helps-in-improving-health/

उन्हें कोविशील्ड वैक्सीन के अलावा कोवैक्सीन लगाने का विकल्प दिया गया है। यह भी साफ कर दिया गया है कि उन्हें दोनों में से केवल एक वैक्सीन का ही चुनाव करना होगा।

हालांकि राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र यानी एनसीआर (NCR) की बात करें तो वहां खुद कई अस्पतालों के डाक्टर और पैरा मेडिकल स्टाफ कोरोना वैक्सीनेशन (corona vaccination) से इंकार कर चुके हैं।

उत्तराखंड (uttarakhand) में केवल 35 जनों को वैक्सीनेशन के बाद बेहद मामूली दुष्प्रभाव देखने को मिले हैं।

फिलहाल उम्मीद यह की जा रही है कि धीरे धीरे राज्य में कोरोना (corona) मरीजों की संख्या कम होती रहेगी।

सरकार की गुजारिश अलबत्ता लोगों से यही है कि वे सोशल डिस्टेंसिंग (social distancing) का पालन करें और मास्क लगाए रखें।

अधिक जानकारी के लिए उत्तराखंड सरकार की वेबसाइट http://www.uk.gov.in/ पर भी एक नजर डाल सकते हैं।

आपको बता दें कि प्रदेश सरकार आने वाली एक फरवरी से स्कूल खोलने की भी तैयारी कर रही है। इसमें भी हालांकि अभिभावकों की राय को प्राथमिकता पर रखा जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *