बजट में आपको क्या रियायतें चाहिए, सीधे उत्तराखंड प्रदेश सरकार को बताइए

1 min read
Uttarakhand budget के लिए जनता से मुख्यमंत्री ने सुझाव मांगे थे। (फाइल फोटो)

Uttarakhand budget के लिए जनता से मुख्यमंत्री ने सुझाव मांगे थे। (फाइल फोटो)

उत्तराखंड (uttarakhand) का बजट (budget) जल्द ही पेश होने वाला है। सरकार जनोन्मुखी बजट (budget) बनाना चाहती है। इसके लिए सभी से सुझाव मांगे गए हैं।

प्रदेशवासियों से फेसबुक (Facebook), व्हाट्स ऐप (WhatsApp) के साथ ही एक मोबाइल एप के जरिए सुझाव देने को कहा गया है, ताकि बजट निर्माण में जनसहभागिता सुनिश्चित की जा सके।

उत्तराखंड के बजट (budget) को लेकर अपनी बात कहने की अंतिम तिथि 20 जनवरी, 2021 निर्धारित की गई है।

अपने सुझाव के माध्यम से आप बता सकते हैं कि आप सरकार से 2021 के बजट  में किस तरह की रियायतें चाहते हैं।

मसलन जहां एक सरकारी कर्मचारी इनकम टैक्स की दरों में कमी चाहता है तो वहीं व्यापारी जीएसटी आदि से जुड़े नियमों का सरलीकरण।

वहीं, महिलाओं की चाहत होती है कि महंगाई पर लगाम लगेगी, ताकि रसोई और परिवार का बजट न बिगड़े।

इसी तरह युवा वर्ग को बजट में मोबाइल फोन, एलईडी आदि समेत इलेक्ट्रॉनिक आइटम, कपड़े आदि सस्ते किए जाने की आस होती है।

सभी वर्गों से उनकी राय जानकर एक बेहतर बजट तैयार किया जा सके। प्रदेश सरकार इसकी तैयारी कर रही हैं।

खुद उत्तराखंड के मुख्यमंत्री (cm, uttarakhand) त्रिवेंद्र सिंह रावत (trivendra Singh rawat) ने अपने फेसबुक अकाउंट http://Tsrawatbjp से लोगों से गुजारिश की है कि वह प्र्रदेश के आने वाले बजट को लेकर अपनी बात रखें।

Budget के लिए सुझाव देने को उत्तराखंड के मुख्यमंत्री ने यह अपील की है।
Budget के लिए सुझाव देने को उत्तराखंड के मुख्यमंत्री ने यह अपील की है।

लोग अपने सुझाव http://budget.uk.gov.in वेबसाइट पर दर्ज करा सकते हैं। राज्यवासी गूगल प्ले स्टोर (Google play store) पर जाकर uttarakhand budget  ऐप डाउनलोड कर उसके जरिए भी बजट को लेकर अपने सुझाव (suggestions) दें सकते हैं।

यह भी पढ़ें

https://khaskhabar24.com/lord-ram-mandir-will-be-constructed-with-donation-uttarakhand-cm-request-for-that/

यदि आप व्हाट्सएप के जरिए सरकार को अपने सुझाव देना चाहते हैं तो 9997042365  नंबर पर लिखकर कर मैैैैसेज कर सकते हैं।

यह प्रदेशवासियों के पास बजट बनाने में अपनी आवाज शामिल करने का अच्छा अवसर है। इसलिए 20 जनवरी, 2021 तक अपनी बात अवश्य रख दें। आपकी बात निश्चित रूप से सुनी जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *