UPSC: सिविल सेवा मेन परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी, वेबसाइट से डाउनलोड कर लें

1 min read

संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने सिविल सर्विस मेन परीक्षा-2020 के लिए एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट http://upsconline.nic.in पर जारी कर दिए हैं।

जिन अभ्यर्थियों ने प्री परीक्षा पास की है और सिविल सर्विस मेन परीक्षा (civil service main exam) का फार्म भरा है, वे यूपीएससी (UPSC) की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किए गए ई एडमिट कार्ड (E admit card) डाउनलोड (download) कर सकते हैं।

इसके लिए यूपीएससी ने एक नोटिफिकेशन (notification) भी जारी किया है। इसमें लिखा गया है कि आयोग की ओर से ई एडमिट कार्ड अपलोड कर दिए गए हैं।

इसमें यह भी कहा गया है कि उम्मीदवार के लिए कोई पेपर एडमिट कार्ड जारी नहीं किया गया है।

आपको बता दें कि मुख्य परीक्षा (main exam) का आयोजन 8 जनवरी, 2021 से लेकर 17 जनवरी, 2021 के बीच किया जाएगा।

मुख्य परीक्षा से पहले अभ्यर्थियों के लिए जन्मतिथि, कैटेगरी (category) (एससी, एसटी, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस, विकलांगता, भूतपूर्व सैनिक) और शैक्षिक योग्यता के समर्थन में स्कैन (scan) किए गए डॉक्यूमेंट्स (documents) परीक्षा फीस के साथ डीएएफ-I जमा करना आवश्यक है।

आपको बता दें कि सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा (civil service preliminary exam) 2020 का आयोजन 4 अक्टूबर को किया गया था। इसके पश्चात 23 अक्टूबर को इसका परिणाम (result) जारी कर दिया।

गौरतलब है कि यूपीएससी भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS), भारतीय विदेश सेवा (IFS) , भारतीय पुलिस सेवा (IPS), भारतीय राजस्व सेवा (IRS) समेत अन्य कई तरह की सिविल सेवाओं के लिए अधिकारियों की चयन परीक्षा का आयोजन करता है।

यह सिविल सेवा परीक्षा प्रतिवर्ष तीन चरणों में आयोजित की जाती हैं। ये चरण प्रारंभिक (pre), मुख्य (main) और साक्षात्कार (interview) हैं।

आपको बता दें कि हर साल हजारों की संख्या में अभ्यर्थी सिविल सेवा परीक्षा में बैठते हैं। यह भारत में सर्वाधिक प्रतिष्ठित परीक्षा मानी जाती है। और इसकी तैयारी के लिए छात्र विभिन्न जगहों से आकर दिल्ली में डेरा डाले रहते हैं। वह कोचिंग करते हैं।

कई ऐसे छात्र भी होते हैं, जो स्वयं परीक्षा में सफल नहीं हो पाते, वह  अपना कोचिंग सेंटर खोल कर सिविल सेवा में जाने के इच्छुक  छात्रों को तैयारी कराते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *