देहरादून के अभिमन्यु ईश्वरन स्टैंडबाई खिलाड़ी के तौर पर भारतीय क्रिकेट टीम में शामिल

1 min read

उत्तराखंड में देहरादून के रहने वाले अभिमन्यु ईश्वरन (abhimanyu iswaran) को भारतीय क्रिकेट टीम के स्टैंडबाई (standby) खिलाड़ियों में शामिल किया गया है।

भारतीय क्रिकेट टीम (indian cricket team) इंग्लैंड (England) के साथ आने वाले फरवरी महीने में  दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी।

पहला टेस्ट मैच (test match) 5 फरवरी से खेला जाएगा, जबकि दूसरा मुकाबला 13 फरवरी से शुरू होगा। ये दोनों मुकाबले चेन्नई (Chennai) में खेले जाएंगे।

आपको बता दें कि स्टैंडबाई (standby) खिलाड़ियों को किसी प्रमुख खिलाड़ी के चोटिल होने पर टीम में जगह दी जाती है।

अभिमन्यु ईश्वरन (abhimanyu iswaran) के भारतीय टीम के साथ जुड़ने से उत्तराखंड (uttarakhand) की राजधानी देहरादून (dehradun) में सभी क्रिकेट प्रेमियों में हर्ष का माहौल है।

Abhimanyu iswaran एक टी 20 मैच में शाट मारते हुए। (फाइल फोटो)
Abhimanyu iswaran एक टी 20 मैच में शाट मारते हुए। (फाइल फोटो)

आपको बता दें कि अभिमन्यु ईश्वरन (abhimanyu iswaran) बंगाल (Bengal) के लिए खेलते रहे हैं।

हालांकि सैयद मुश्ताक अली (sayyad mushtaq ali) t-20 ट्राफी के लिए उन्हें बंगाल की टीम के कप्तान पद से हटा दिया गया था।

उनके स्थान पर अनुस्तूप मजूमदार (anustup majumdar) को इस ट्राफी के लिए बंगाल का कप्तान बना दिया गया।

यह भी पढ़ें

https://khaskhabar24.com/vinod-kambli-tihar-has-a-ward-on-his-name/

इससे पूर्व मार्च में हुए रणजी (ranji) मुकाबलों में अभिमन्यु ईश्वरन की कप्तानी में बंगाल की  टीम रणजी (ranji) के फाइनल तक पहुंची थी।

लेकिन निर्णायक मुकाबले में उसे सौराष्ट्र (saurashtra) की टीम से हारना पड़ा था। टीम का प्रदर्शन बेशक बेहतर था, लेकिन इससे अभिमन्यु के प्रदर्शन पर असर पड़ रहा था।

आपको बता दें कि अभिमन्यु ईश्वरन के पिता चार्टर्ड अकाउंटेंट (chartard accountant) हैं। उनकी देहरादून में अभिमन्यु किक्रेट एकेडमी (abhimanyu cricket academy) है।

एकेडमी का नाम अभिमन्यु के ही नाम पर रखा गया। इसके साथ ही एक स्टेडियम भी उनके नाम पर है।
आपको बता दें कि अभिमन्यु ईश्वरन के साथ ही केएस भारत, शाहबाज नदीम, राहुल चाहर और प्रियंक पांचाल को भी स्टैंंडबाई (standby) खिलाड़ियों में शामिल किया गया है।

जिस प्रकार टीम के खिलाड़ियों में आस्ट्रेलिया दौरे पर इंजरी देखने को मिली हैं, उससे यह लगता है कि शायद स्टैंडबाई खिलाड़ियों को अपनी मेधा दिखाने का मौका मिलेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *