Corona: पौड़ी जिले के 4 ब्लाकों में 80 शिक्षक संक्रमित मिले, स्कूल 5 दिन बंद
1 min readपौड़ी जिले के 4 ब्लॉकों के विभिन्न स्कूलों में तैनात लगभग 80 शिक्षकों को कोरोना (corona) हो गया है। इन स्कूलों को 5 दिन बंद रखने को कहा गया है।
जिन ब्लॉकों के स्कूलों के शिक्षकों में कोरोना (corona) पाया गया है, उनमें कोट, पौड़ी, खिरसू और पाबौ ब्लॉक शामिल हैं।
पौड़ी के मुख्य शिक्षा अधिकारी यानी CEO मदन सिंह रावत ने इन सभी स्कूलों को सैनिटाइज (senitize) करने के आदेश दिए हैं।
उन्होंने संबंधित ब्लाकों के खंड शिक्षा अधिकारियों (BEO) से आदेश का कड़ाई से पालन करने को कहा है।
आपको बता दें कि 80 शिक्षकों को एक साथ corona positive मिलने से पूरे स्कूल शिक्षा विभाग में हड़कंप की स्थिति है।
अपर निदेशक (प्रारंभिक शिक्षा) गढ़वाल मंडल कार्यालय के एक कर्मचारी को भी कोरोना हो गया है, जिसके बाद उस ऑफिस को 6 से 9 नवंबर तक बंद रखने का फैसला किया गया है।
एडी बेसिक एसपी खाली की ओर से कहा गया है कि 6 नवंबर को होने वाली मृतक आश्रितों की काउंसलिंग को नहीं टाला गया है। covid-19 के नियमों के तहत कराया जाएगा।
उधर, गरम पानी में भी खैरना के पंडित गोविंद बल्लभ पंत इंटर कॉलेज के एक शिक्षक कोरोना पाज़िटिव पाए गए हैं, जिसके बाद स्कूल को तीन दिन बंद रखने का निर्णय लिया गया है।
प्रभारी प्रधानाचार्य मोहन चंद्र बजाज की ओर से कहा गया है कि शिक्षक का टेस्ट दो दिन पूर्व ही कराया गया था। इसके नतीजे पाज़िटिव आने के बाद स्कूल को एहतियातन बंद किया जा रहा है।
वहीं, विशेषज्ञों ने त्योहार के चलते बाजारों में उमड़ने वाली भीड़ और मौसम को देखते हुए लोगों से खास सतर्कता बरतें जाने को कहा है।
विशेष तौर पर डायबिटीज और श्वास रोगियों के लिए मुश्किल में इजाफा हो सकता है। विशेषज्ञ लोगों को सर्दी के मौसम में अपनी ओर से निरंतर खास सावधानी बरतने की सलाह दे रहे हैं।