भावुक हार्दिक पांड्या ने पिता पर बना वीडियो शेयर किया-अपने तो अपने होते हैं

1 min read

पिता के निधन के बाद भावुक हार्दिक (hardik) पांड्या ने उनकी यादों से जुड़ा एक वीडियो शेयर किया है। इसमें उन्होंने पिता के साथ जिए पलों को दर्शाया है।

इस वीडियो (video) के बैकग्राउंड (background) में फिल्म ‘अपने’ का ‘अपने तो अपने होते हैं…’ गीत बजता सुनाई दे रहा है।

वीडियो में टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज हार्दिक (hardik) के पिता हिमांशु पंड्या (himanshu pandya) के जीवन से जुड़े कई पलों को तस्वीरों और वीडियो क्लिप्स (video clips) के जरिए संजोया गया है।

इनमें से ज्यादातर में वह हार्दिक और कुणाल पांड्या (krunal pandya) के साथ नजर आ रहे हैं। एक तस्वीर में वह छोटे हार्दिक के साथ हैं तो एक में अपने पोते अगस्त्य (agastya) को गोद में लिए भी नजर आते हैं।

Hardik अपने पिता की गोद में बैठे उनसे लाड़ लड़ाते हुए। (फाइल फोटो)
Hardik अपने पिता की गोद में बैठे उनसे लाड़ लड़ाते हुए। (फाइल फोटो)

इस वीडियो की एक clip में वे मेगा स्टार अमिताभ बच्चन (Amitabh bacchan) के साथ भी नजर आ रहे हैं।

बगल (Side) में मुकेश अंबानी भी नजर आ रहे हैं। अमिताभ हिमांशु पांड्या के सामने उनकी संतान हार्दिक की प्रशंसा करते नजर आ रहे हैं।

आपको बता दें कि हार्दिक पांड्या ने यह वीडियो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट (Instagram account) https://www.instagram.com/tv/CKX5sdyFKW7/?igshid=3lajcj3ntwzu से साझा किया है।

आपको बता दें कि जिस वक्त हार्दिक पांड्या के पिता हिमांशु का कार्डियक अरेस्ट (cardiac arrest) से निधन हुआ, उस वक्त वे टीम इंडिया (team India) के साथ ऑस्ट्रेलिया (Australia) के दौरे पर थे।

हार्दिक उसी समय स्वदेश लौट आए और उन्होंने पिता के अंतिम संस्कार में हिस्सा लिया। अपने पिता को अपने जीवन का आधार बताते हार्दिक कई बार भावुक होते देखे गए हैं।

यह भी पढ़ें

https://khaskhabar24.com/abhimanyu-iswaran-the-dehradun-player-included-in-indian-cricket-squad-as-standby-against-england/

आपको बता दें कि हार्दिक और कुणाल पांड्या को क्रिकेट में टाप पर पहुंचाने के लिए हिमांशु पांड्या ने बहुत संघर्ष किया है। मूल रूप से गुजरात के रहने वाले पांड्या परिवार ने जीवन में बहुत से कष्ट झेले।

हार्दिक और कुणाल की कामयाबी के बाद वक्त बदल गया। हार्दिक आईपीएल (IPL) में जहां मुंबई इंडियंस (Mumbai indians) के लिए कई बार धांसू पारी खेल चुके हैं, वहीं नेशनल टीम के लिए भी उन्होंने कई यादगार पारियां खेली हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *