पीपीई किट पहन दिल्ली में सबसे बड़ी जेवर चोरी को अंजाम दिया, यूट्यूब से सीखा तरीका
1 min readदिल्ली (Delhi) में हुई अब तक की हुई सबसे बड़ी करीब 20 करोड़ की जेवर चोरी (jewelry theft) का पर्दाफाश हो गया है। चोर शोरूम में ही कारगर इलेक्ट्रीशियन निकला।
उसने पीपीई किट (PPE kit) पहनकर इस चोरी को अंजाम दिया। इससे पहले उसने यूट्यूब http://YouTube देखकर चोरी करने का आईडिया लिया।
आपको बता दें कि 20 जनवरी, 2021 को दिल्ली के पॉश इलाके कालकाजी (kalkaji) में अंजली ज्वेलर्स के शोरूम (showroom) में चोरी हुई थी।
उस वक्त करोड़ों की चोरी का अनुमान लगाया गया था। इतनी बड़ी जेवर चोरी (jewelry theft) की सूचना मिलते ही पुलिस (police) तुरंत हरकत में आ गई।
पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर शोरूम के आस-पास की सारी सीसीटीवी (CCTV) फुटेज अपने कब्जे में ले ली थी। और मामले की जांच शुरू कर दी थी।
घटना के बाद से आस पास के दूसरे व्यापारी भी खौफजदा थे। किसी को यह समझ नहीं आ रहा था कि चारों तरफ सीसीटीवी लगे हैं। और गार्ड भी ड्यूटी पर तैनात हैं। ऐसे में कोई किस तरह इतनी बड़ी चोरी को अंजाम दे सकता है?
आपको बता दें कि जिस शोरूम में चोरी हुई वह पाश इलाके में चार मंजिला इमारत के ग्राउंड फ्लोर पर है।
बताया जाता है कि इसके बाद तीन दुकानें छोड़कर चौथी बिल्डिंग की सीढ़ियां पीछे की ओर निकलती हैं। अधिकांश का अनुमान था कि चोर ने इन्हीं सीढ़ियों का इस्तेमाल किया होगा।
उधर, घटना की तहकीकात में जुटी पुलिस को शोरूम में कार्यरत एक इलेक्ट्रीशियन का पता चला, जो 20 जनवरी को यानी घटना के रोज छुट्टी पर था।
पुलिस ने फोन लगाया तो उसने अपने कोलकाता (Kolkata) में होने की जानकारी दी। लेकिन पुलिस ने टेक्निकल सर्विलांस की मदद ली तो उसकी लोकेशन (location) सेंट्रल दिल्ली में मिली।
यह भी पढ़ें
https://khaskhabar24.com/biggest-theft-when-thieves-theft-7800-cr-worth-jwelery/
बस फिर क्या था। पुलिस ने उसे धर दबोचा। सख्ती से पूछताछ की गई तो उसने अपना अपराध क़ुबूल लिया।
उसकी निशानदेही पर पुलिस ने 25 किलो सोने के जेवर बरामद भी कर लिए हैं। कालकाजी पुलिस ने दिल्ली में ये अब तक की सबसे बड़ी चोरी होने का दावा किया।