एनआईओएस : सीनियर सेकंडरी की परीक्षाएं पांच फरवरी से, 26 तक चलेंगी

1 min read

राष्ट्रीय मुक्त विद्यालय संस्थान यानी national institute of open schooling (NIOS) की सीनियर सेकंडरी की परीक्षाएं आगामी 5 फरवरी से शुरू होंगी।

यह परीक्षाएं आने वाली  26 फरवरी तक चलेंगी। वहीं सीनियर सेकंडरी (senior secondary) की प्रैक्टिकल (practical) परीक्षाएं 20 जनवरी से 31 जनवरी तक होंगी।

एनआईओएस (NIOS) के डायरेक्टर (मूल्यांकन) यानी director (evaluation) की ओर से यह साफ किया गया है कि छात्रों ने जिस विद्यालय से शिक्षा प्राप्त करने के लिए रजिस्ट्रेशन (registration) कराया हुआ है, उनकी परीक्षा उसी जगह पर होगी।

उन्होंने प्रयोगात्मक परीक्षा को लेकर भी स्थिति स्पष्ट की है। उनकी ओर से विभिन्न विद्यालयों में प्रयोगशाला (lab) आदि की सीमित स्थिति को देखते हुए साफ किया है कि यह परीक्षक के ऊपर है कि वह परीक्षार्थियों को समूहों (groups) में बांटकर परीक्षा कराएं।

उनकी ओर से कहा गया है कि प्रैक्टिकल और लिखित परीक्षा की फीस जमा करने पर परीक्षार्थी को परीक्षा देने के योग्य माना जाएगा। बशर्ते, कि उसने अन्य सभी योग्यताएं पूरी कर ली हों।

एनआईओएस (NIOS) की तरफ से यह भी कहा गया है कि परीक्षा का नतीजा आठ से 10 सप्ताह के अंदर आएगा।

इस बीच परीक्षा के नतीजे की घोषणा या इसके संबंध में वास्तविक तारीख को लेकर कोई प्रश्न न करें। उसका जवाब नहीं दिया जाएगा। परीक्षाओं के संबंध में ज्यादा जानकारी यहां से ले सकते हैं-https://www.nios.ac.in/

आपको बता दें कि national institute of open schooling यानी एनआईओएस से हर साल हजारों की संख्या में छात्र परीक्षा में बैठते हैं।

यह भी पढ़ें

https://khaskhabar24.com/deputy-cm-delhi-manish-sisodiya-showed-pics-of-up-school-with-cow/

यह वे छात्र हैं जो कि किसी काम धंधे या अन्य किसी वजह से रेगुलर पढ़ाई से वंचित रहते हैं। ऐसे में वे ओपन स्कूलिंग के जरिए अपनी शिक्षा को पूरा करते हैं।

बहुत सारे लोगों के लिए ये ओपन स्कूल उनके सपनों को पूरा करने का एक माध्यम बने हैं। ओपन स्कूलिंग का फायदा बस यह है कि छात्रों को किसी भी स्कूल के दायरे में बंधकर पढ़ाई करने की आवश्यकता नहीं रह जाती।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *